स्काउटिंग क्यों ?
स्काउटिंग क्यों ?
- देश के बालक-बालिकाओं को सुनागरिक तथा देशभक्त के रूप में तैयार करने के लिए।
- बालक/बालिकाओं का सर्वागीण विकास करने के लिए।
- पीड़ितों व जरूरतमंदों के प्रति संवेदना व समाज सेवा का भाव सिखाने के लिए।
- उनके चरित्र व संस्कारों में सुदृढ़ता लाने के लिए।
- अपना काम स्वयं करने की आदत डालने के लिए।
- खुली हवा व प्रकृति के महत्व को समझाने के लिए।
- आलस्य, उदासी व निष्क्रियता दूर कर सदा मुस्कुराते रहने के प्रशिक्षण के लिए।
- व्यापक दृष्टिकोण पैदा करने के लिए।
- शिविर व हाइक द्वारा साहसी जीवन बनाने के लिए।
- मिलकर काम करने व आपसी समायोजन सिखाने केलिए।
- सब धर्मों के प्रति समभाव को जगाने के लिए।
- युवाओं में आंतरिक अनुशासन पैदा करने के लिए।
- सामाजिक कुरीतियों व अन्धविश्वासों को दूर करने के लिए
- राष्ट्रीय विकास के कार्यों में सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए।
- राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की रैलियों, जम्बूरियों व शिविरों में सहभागिता द्वारा विश्व बन्धुत्व की भावना का विकास करने के लिए।
- आपदा प्रबन्धन सीखकर आपदा के समय प्रभावित नागरिक की सहायता करने के लिए।
- पी.टी., आसन,व्यायाम व हाइक द्वारा स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए।
- बड़ों के प्रति आदर व छोटों के प्रति स्नेह की भावना पैदा करने के लिए।
- कम खर्च में जीवन के कार्यों को करने की आदत बनाने के लिए।
- मानसिक शांति के लिए।