स्काउट निनाद (Scout Yells)
स्काउट निनाद (Scout Yells)
जन्म जहाँ पर……हमने पाया ,
अन्न जहाँ का ……हमने खाया ,
वस्त्र जहाँ के……….हमने पहने ,
वह है प्यारा………..देश हमारा ,
उस देश की सेवा कौन करेगा……….हम करेंगे,हम करेंगे,हम करेंगे.
रहे मौत को जो ललकार …….उन वीरों की जय जयकार.
बोलो की भाई………बम
बोलो की भाई………बम
बोलो की भाई………बम भोले
गोल गोल ……..गपक
लड्डू खाए …….झपक
बोलो की भाई ……..रस
बोलो की भाई ……..रस
बोलो की भाई ……..रसगुल्ला
सदाचार से …..रहना सीखो
मधुर वचन…..कहना सीखो.
बच्चों से………हम प्यार करेंगे,
युवकों का…….गुणगान करेंगे,
बूढों का ………सम्मान करेंगे,
देश में ……….इज्जतदार बनेंगे,
कौन………….हम,हम,हम।
बूम लाका बूम लाका ……….बो वो वो
चिंग लाका चिंग लाका ……. चो चो चो
बूम लाका चिंग लाका हु आर यू …..
वी आर दी स्काउट्स कांट यू सी
हम हैं बच्चे….प्यारे प्यारे,
तोड़ के लाये…नभ के तारे ,
मात्रभूमि के …हमी सहारे.
क्या तुम भूखे……….कभी नहीं
क्या तुम प्यासे……..कभी नहीं
क्या तुम थकते……..कभी नहीं
कभी नहीं…………….कभी नहीं,कभी नहीं,कभी नहीं.
एक हमारा नारा है……….तैयार रहो,.तैयार रहो
यही सिधान्त हमारा है….तैयार रहो,.तैयार रहो
कसरत करके……..चुस्त रहेंगे
खेल कूदकर……….स्वस्थ रहेंगे
सेवा करके…………मस्त रहेंगे
सच बोलो ………….आराम मिलेगा
सेवा से ……………..सुख धाम मिलेगा
देश की रक्षा……..करना सीखो
जीना है तो……….मरना सीखो
खतरा आया………आने दो ,
खतरा आया………आने दो ,हमें वीर बन जाने दो,
खतरा आया………आने दो ,हमें वीर बन जाने दो,करके कुछ दिखलाने दो,
खतरा आया………आने दो ,हमें वीर बन जाने दो,करके कुछ दिखलाने दो,वाह,वाह,वाह .