स्काउट दल, गाइड दल, टोली, दलनायक
स्काउट दल, गाइड दल, टोली, दलनायक
स्काउट ट्रप ( स्काउट दल )-
स्काउट्स के एक दल को स्काउट ट्रप कहते हैं, जिसमें कम से कम 12 व अधिकतम 32 स्काउट्स होंगे।
गाइड कम्पनी (गाइड दल )-
गाइड्स के एक दल को गाइड कम्पनी कहते हैं, जिसमें कम से कम 12 व अधिकतम 32 गाइड्स रहेंगी।
टोली ( पैट्रोल )-
प्रत्येक दल (स्काउट ट्रप / गाइड कम्पनी) टोलियों में विभाजित होंगे । प्रत्येक टोली में एक टोली नायक/नायिका तथा एक सैकेण्ड को मिलाकर 6 से 8 तक स्काउट/गाइड हो सकते हैं।
दलनायक /नायिका-
टोली नायक/नायिका में से, जिन्हें 6 माह का अनुभव हो, यथा सम्भव द्वितीय सोपान बैज प्राप्त हो, उनमें से मानसभा के परामर्श से एक को ट्रूपलीडर (दलनायक)/ कम्पनीलीडर (दलनायिका) तथा दूसरों को सहायक दल नायक/नायिका नियुक्त किया जाता है। वे ए.पी.आरओ. में वर्णित बैज लगाते हैं।