बायाँ हाथ मिलानाः-
बायाँ हाथ मिलाना
स्काउट/गाइड एक दूसरे से बायें हाथ मिलाते है। बी.पी. ने इस विचार को अफ्रिका की ‘अशान्ति’ जाति के सरदार ‘प्रम्पेह’ से ग्रहण किया था। प्रम्पेह पूर्वजों की सन्तुष्टि के लिये नर बलि चढ़या करता था। इसके अतिरिक्त 1874 में उसके पूर्वजों से हुई सन्धि को उसने नहीं माना। अतः उसे वश में करने का कार्य बी.पी. को सौंपा गया। बी.पी. ने अपनी युक्ति, बद्धि, कौशल और साहस से उसे बन्दी बना लिया। जब उसे बी.पी के सम्मुख लाया गया तो उसने अभिवादन कर बायां हाथ मिलाया, इसका रहस्य पूछने पर उसने कहा कि उसकी जाति में सबसे वहादुर योद्धा किसी दूसरे योद्धा से बायां हाथ मिलाया था। जिसका तात्पर्य है उसके पास कोई शस्त्र नहीं है और वह प्रगाढ़ दोस्ती का प्रतीक है यह घटना 1895 में घटी। इस घटना से प्रभावित होकर बी.पी. ने स्काउटिंग में बायां हाथ मिलाने की प्रथा को लागू करना तय किया। बाद में लेडी बी.पी. ने कहा कि बायां हाथ मिलाना ‘गर्म जोशी’ वह ‘सच्ची मित्रता ’ का प्रतीक है। यह हृदय के निकट होने से हृदय, से अभिनन्दन को प्रदर्शित करता है। इस प्रकार बायां हाथ मिलाना भाईचारा विश्वास और प्रगाढ़ दोस्ती को दर्शाता है।