राज्य परियोजना कार्यालय ने सत्र 2019-20 के लिये जारी किया खेलगढ़िया के लिये राशि
सत्र 2019-20 के लिये जारी किया खेलगढ़िया के लिये राशि
भारत सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने एवं उभरती हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिये खेल इंडिया कार्यक्रम की शुरुवात की गयी है। यह योजना मुख्य रुप से 17 वर्ष के नीचे के बच्चों के लिये है।
ऐसे योजनाओं में छत्तीसगढ़ के बच्चे भी अपनी प्रतिभा दिखा सके इसके लिये खेलगढ़िया योजना के तहत शाला को सामग्री क्रय के लिये राशि प्रदान की जा रही है।
खेलगढ़िया के तहत राशि:-
प्रत्येक प्राथमिक शाला के लिये | 5000 |
प्रत्येक मिडिल स्कूल के लिये | 10000 |
प्रत्येक हाई/हायर सेकेण्डरी के लिये | 25000 |