स्काउट एंड गाइड से कैसे जुड़ें? और इससे जुड़ने के क्या लाभ हो सकते है?
How Join Scouts and Guides?
स्काउट एवं गाइड से जुड़ने के दो तरीके हैं-
- अगर हम किसी विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं ,तो स्काउट से जुड़ने की इच्छा जताकर जुड़ जाते हैं।
- या फिर स्काउट्स के डिवीज़न में जाकर हमें इस बारे में सूचित करना होगा। जिसके बाद वो आपको इसमें शामिल करने पर विचार- विमर्श तथा वार्ता करेंगे।
इसके अलावा हमें कुछ बातें पता होनी चाहिए।
जैसे-
- हम स्काउट्स एंड गाइड्स क्यों ज्वाइन करने के इच्छुक हैं?
- हर वर्ष के अंत तक वे ऐसे कौन- कौन से लक्ष्य होंगे, जिन्हें हम हर हाल में पूरा करना चाहते हैं?
स्काउट्स एंड गाइड्स से जुड़ने से लाभ
- इसमें राष्ट्रपति तथा राज्य पुरस्कार सर्टिफिकेट से सीधे तौर पर रोजगार की प्राप्ति नही हो सकती।
- परंतु बायोडाटा के साथ संलग्न होने से इसकी सम्भावना बढती हैं।
- इंटरव्यू के वक़्त स्काउट गाइड प्रशिक्षण में मिले अनुभव से लाभ होता है ।
- हमें अपने प्रतिद्वंदियों से हमेशा दो कदम आगे रखते हैं।
- इसके अलावा भारतीय रेलवे में जॉब के लिए स्काउट्स/गाइड्स आरक्षण का भी प्रावधान है।
अंततः
- हमें इस पर मिले उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए।
- ये अनुभव अप्रत्यक्ष रूप में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं।
- इससे आगामी जीवन पर काफी अच्छा सकरात्मक प्रभाव पड़ता है.
- राष्ट्रपति तथा राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट बहुत अधिक महत्ता रखते हैं।