BHARAT SCOUT/GUIDE : स्काउट एंड गाइड का इतिहास
History of Scout and Guide
- स्काउट एवं गाइड आंदोलन वर्ष 1908 में ब्रिटेन में सर बेडेन पॉवेल द्वारा आरम्भ किया गया।
- धीरे-धीरे यह आंदोलन हर राष्ट्र में फैलने लगा, जिसमें भारत भी शामिल था।
- भारत में स्काउटिंग की शुरुआत वर्ष 1909 में हुई।
- आगे चलकर भारत वर्ष 1938 में स्काउट आंदोलन के विश्व संगठन का सदस्य भी बना।
- वर्ष 1911 में भारत में गाइडिंग की शुरुआत हुई।
- 1928 में स्थापित गर्ल गाइड्स तथा गर्ल स्काउट्स के विश्व संगठन में भारत ने एक संस्थापक सदस्य की भूमिका निभाई।
- भारतवासियों के लिए स्काउटिंग की शुरूआत 1913 में न्यायाधीश विवियन बोस, पंडित मदन मोहन मालवीय जैसे महान लोगों ने की । पंडित हृदयनाथ कुंजरू, गिरिजा शंकर बाजपेई, एनी बेसेंट तथा जॉर्ज अरुंडाले के प्रयास भी अभूतपूर्व रहे ।
- भारत में ‘भारत स्काउट्स एंड गाइड्स’ राष्ट्रीय स्काउटिंग एवं गाइडिंग संगठन है।
- इसकी स्थापना 7 नवम्बर, 1950 को स्वतंत्र भारत में जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद तथा मंगल दास पकवासा के द्वारा की गई। इसलिए भारत में 7 नवम्बर को स्काउट गाइड स्थापना दिवस के रूप में मानते हैं.
- इसमें ब्रिटिश भारत में मौजूद सभी स्काउट एवं गाइड संगठनों को सम्मिलित किया गया। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
- बाद में आल इंडिया गर्ल गाइड्स एसोसिएशन को भी भारत स्काउट्स एंड गाइड्स संगठन में शामिल किया गया. (15 अगस्त, 1951 को )