गाइड गणवेश के जानकारी व सही पहनना
गाइड गणवेश के जानकारी व सही पहनना
गाइड गणवेश के विभिन्न हिस्सों के नाम जाने तथा उन्हें सही ढंग से पहनना जाने।
गाइड गणवेश (यूनिफार्म)
(a) अनिवार्य
फ्रॉक(ओव्हर आल): गहरे आसमानी नीले रंग की प्लेन अपारदर्शी कपड़े की फ्रॉक होगी, ऊपर दो ढक्कनदार जेबें दो साइड पॉकेट,आधी आस्तीन, कफ, कॉलर और शोल्डर स्ट्रेप्स, नीचे वर्णित गाइडकमीज की तरह होंगे। फ्रॉक तंग नहीं होनी चाहिए ।
1. सलवार, कमीज व दुपट्टा : सलवार व दुपट्टा गहरे आसमानी नीले (Deep Sky Blue) रंग का और कमीज हल्के नीले(Light Blue) रंग की सादे अपारदर्शी कपड़े की घुटनों तक लम्बी होगी। कमीज पर दो ढक्कनदार (प्लेन) जेबें तथा दो साइडपॉकेट होंगी। दोनों कंधों पर शोल्डर स्ट्रेप्स, खुली स्पोर्ट्स कॉलर वआधी आस्तीन (हाफ बाजू) कोहनी से 8 से.मी. ऊपर तक लम्बंऔर कफ ऊपर की ओर उलटकर नीचे की तरफ सिले हुए 4 से.मी.चौड़े होंगे। सलवार व कमीज तंग न हों।अथवामिडी स्कर्ट और ब्लाउज: मिडी स्कर्ट गहरे आसमानी नीले रंगकी, जिसकी लम्बाई घुटने व ऐडी के बीच तक होगी । दो साइडपॉकेट और पीछे स्लिट (Slit) होगी। ब्लाउज सफेद अपारदर्शकपड़े का होगा, जिसकी लम्बाई कमर से 8 से.मी. नीचे तक,ढक्कनंदार जेबें, आधी आस्तीन, कफ, कॉलर, और शोल्डर स्ट्रे्स ऊपर वर्णित गाइड कमीज की तरह होंगे। ब्लाउज तंग नहीं होगा।
2. बैल्ट : ब्राउन नॉयलैक्स की बैल्ट जिस पर भारत स्काउट्सऔर गाइड्स द्वारा प्रदत्त पीतलू का बदक्कल लगा होगा।
3. स्कार्फ : स्काउट के अनुसार होगा।
4. जुराब : सफेद रंग के हॉंगे।
5. जूते : काले चमड़े या कैनवास के बंद जूते स्ट्रिप व बक्कुल सहित होंगे।
6. बालों का रिबन : काला प्लेने रिबन या हेयर बैण्ड़ ।
7, सदस्यता बैज् : यह बैज स्काउट के बैज जैसा होता है। जो कमीज की बांई आस्तीन के मध्य (बाहुर की तरफ ) लगेगा।
৪. शोल्डर बैज : सफेद कपड़े का 6 से 8 से.मी.लम्बा व1.5 से.मी. चौड़ा लाल बॉर्डर युक्त, थोड़ा घुमावदार शोल्डर बैजजिस पर लाल रंग से ग्रुप का क्रमांक व नाम लिखा होगा, दोनों कन्धों की सिलाई के ठीक नीचे की ओर लगाया जायेगा।
9. विश्व गाइड बैज : कपड़े का विश्व गाइंड वैजें दाहिनीआस्तीन (बाजू)के मध्य में (बाहर की तरफ) लगाया जाएगा।
10. टॉली चिह्न (पैट्रोल एम्बलम)- प्रत्येक गाइड काअपनी टोली का चिह्न (फूल के चित्र का बैज) 4 से.मी. व्यास का काली पृष्ठभूमि पर हरे बार्डर का कसीदे से बना होता है। इसे सैश के ऊपरी सिरे के मध्य में लगाया जायेगा।
11.नेम स्ट्रिप – राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा निधारित “THE BHARATSCOUTS & GUIDES “के नॉम की 11×2 से.मी. की पट्टी जिसकेदाई ओर 3×2 से.मी. का तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज बना हो, शर्टं की दांईजेब के ठीक ऊपर लगाई जाएगी।
12. कार्डीगन- काला प्लेन कार्डीगन पहन सकते हैं।
13. सैश :
सैश बांए कंधे पर, छाती को क्रॉस करते हुए इस प्रकार पहना जाएगा किसैश का निचला सिरा, दाहिने कूल्हे के ठीक नीचे तक आए। इस पर,(द्वि.सो. से राज्य पु. तक के) प्राप्त सभी दक्षता बैज नीचे से ऊपर की ओर सुव्यवस्था से लगाए जाते हैं (सैश के ऊपरी सिरे पर मध्य में टोली चिह्नलगाया जाता है)।

14. रस्सी (नॉटिंग रोप)- स्टेण्डर्ड नाप की 3 मीटूर लम्बी रस्सी जो गाठे सीखने व पायनियरिंग में काम आती है, को बैल्ट में लटकाते हैं।गहरे आसमानी नीले रंग का 10 से.मी. चौड़ा
(b) ऐच्छिक गणवेशः-
(1) कैम्प गणवेशः- गहरे नीले रंग की सलवार, कमीज व दुपट्टा।
(2)बाह्य भ्रमण व हाइकिंग:- गहरे नीले रंग की जीन्स, कालर वाली स्काई ब्लू टी शर्ट जिस पर कसीदे से BSG एम्बलम लगी पॉकेट हो।
(3)पी. कैप-बाह्य भ्रमण (आउटिंग) के समय पी कैप को पहन सकते हैं।
(4)डोरी और सीटी- सफेद डोरी(लेनयार्ड) व सिटी गर्दन के चारों ओर पहन सकते हैं।
(5)आभूषण- धार्मिक या रीति-रिवाज के अतिरिक्त कोई भी आभूषण नहीं पहन सकते।