CG school.in में अपने क्लास की सूची को कैसे देखें
हम सभी अभी लॉकडाउन के चलते सीजी school.in में ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं जिसके रजिस्ट्रेशन हम लोग पहले कर चुके हैं तो आज हम जानते हैं कि हमारे द्वारा लिए गए क्लास की सूची को हम लोग कहां से और किस प्रकार से देख सकते हैं पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी को बताया जाएगा स्क्रीनशॉट के साथ तो चलिए देखते हैं
अपने ऑनलाइन क्लास की जानकारी कैसे देखें …
1. सबसे पहले cgschool.in में अपने मोबाइल नंबर व पासवर्ड की सहायता से पोर्टल में login करें
2. login होने के बाद आपको मेनू व होम दिखाई देगा जिसके मेनू में जाने पर आपको निचे दिखाए अनुसार Options दिखाई देगा | जिसमे आपको शिक्षक के कार्य section में जाना है
3.अब sections में से शिक्षक डैशबोर्ड में जाना है जहाँ आपको आपके द्वारा बनाये गए Group व् अन्य जांनकारी मिल जाएगी |
4.ऑनलाइन क्लास की जानकारी देखने के लिए आपको निचे सेक्शन में आपके द्वारा लिए गए class की जानकारी मिल्न जाएगी |
5. जैसे ही आप ऑनलाइन क्लास पर टैप करेंगे आपके द्वारा लिए गए सभी ऑनलाइन कक्षा की जानकारी कक्षा वार ,विषयवार ,पाठवार और दिनांक वार पूरी सूचि डिस्प्ले हो जायेंगे।