शिविर ज्वाल गीत : आग हुई है रोशन आओ
शिविर ज्वाल गीत : आग हुई है रोशन आओ (कैम्प फायर के प्रारम्भ में)
आग हुई है रोशन आओ,
आओ आग के पास!
आग से रोशन अपनी बस्ती,
कैसी भुलन्दी कैसी मस्ती,
रंजो-आलम को भूल-भुलाओ,
आओ आग के पास!
सूरज डूबा निकले तारे,
खत्म हुए सब काम हमारे,
मिलकर भाग जगाओ गाओ,
आओ आग के पास!