छात्रवृत्ति पोर्टल की बेसिक समस्या क्या हो रही है ? आइये समझने की कोशिश करें …..
📌बच्चों के नाम से लेकर उनके माता-पिता और अन्य जानकारी में त्रुटियों सुधार का फिलहाल कोई Options नहीं है..
📌failed students के class changed का Options आने के बात कही गयी है जो कि अब तक पोर्टल में नहीं है
📌कई सारे बच्चे जो स्कूल से pass out हो गये हैं उनका नाम भी मौजूदा classes में दिखा रहा है..
19-12-2019
📌नये बच्चों की Entray Teams portal में की गयी है जिसमें से कई बच्चों का नाम अभी भी Remaining students या school changed वाले सेक्शन में नहीं दिखा रहा है.
📌कुछ बच्चों का जो मौजूदा स्कूल से ही हैं का खाता नम्बर के अभाव में पिछले वर्ष छात्रवृत्ति नहीं बना था उनके छात्रवृत्ति के लिये मैपिंग में असुविधा हो रही है..
📌सबसे बड़ी समस्या है कि पोर्टल में बार बार log out हो जा रहा है जिससे कोई भी प्रक्रिया को पूरा करने में कई सारी दिक्कतें आ रही है..
उक्त सभी समस्या के लिये कई BEOs द्वारा मार्गदर्शन माँगा गया है साथ ही हमने भी NIC को Mail कर समस्या के समाधान के बारे में सुधार का निवेदन किया है…
📝Update Date:-19-12-2019
ज्यादा जानकारी के लिये आदेश को पढ़े….