स्काउट-गाइड के सिद्धांत, प्रतिज्ञा और नियम की जानकारी
स्काउट-गाइड के सिद्धांतः-
(1) ईश्वर के प्रति कर्तव्य का पालन
(2) दूसरों के प्रति कर्तव्य का पालन
(3) स्वयं के प्रति अपने कर्तव्य का पालन।
स्काउट-गाइड की प्रतिज्ञा:-
मैं मर्यादापूर्वक प्रतिज्ञा करता हूं कि / करती हूं कि
-मैं यथाशक्ति ईश्वर और अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करूँगा/करुँगी ।
-दूसरों की सहायता करूँगा/करुँगी ।
– स्काउट /गाइड नियमों का पालन करूँगा/करुँगी ।

स्काउट- गाइड के नियम :-
- स्काउट विश्वसनीय होता है।
- स्काउट वफादार होता है।
- स्काउट सबका मित्र एवं प्रत्येक दुसरे स्काउट का भाई होता है।
- स्काउट विनम्र होता है।
- स्काउट पशु- पक्षियों का मित्र और प्रकृति – प्रेमी होता है।
- स्काउट अनुशासन शील होता है और सार्वजानिक सम्पति की रक्षा करने में सहायता करता है ।
- स्काउट साहसी होता है।
- स्काउट मितव्ययी होता है।
- स्काउट मन,वचन और कर्म से शुद्ध होता है।
( नोट:-“स्काउट” के स्थान पर “गाइड” शब्द लगाने पर यही गाइड के नियम हो जाते हैं)