स्काउट दल / गाइड कम्पनी कैसे बनायें || How to form a scout team / guide company
स्काउट दल / गाइड कम्पनी कैसे बनायें || How to form a scout team / guide company

- किसी एक दल कम्पनी में कम से कम 12 और अधिक से अधिक 32 स्काउट/गाइड हो सकते हैं।
- जहां तीनों यूनिट-कब पैक, स्काउट दल, रोवर क्रू अथवा बुलबुल फ्लाक, गाइड कम्पनी, रेंजर टीम तीनों संचालित हों, उसे पूर्ण ग्रुप कहा जायेगा।
- जहां कोई दो यूनिट हों अथवा एक ही यूनिट हो उसे भी ग्रुप माना जायेगा।
- प्रत्येक स्काउट दल गाइड कम्पनी निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पंजीकृत होंगी, तथा उसका एक नाम होगा।
- जहां ग्रुप के एक यूनिट के रूप में स्काउट दल गाइड कम्पनी हो, उस ग्रुप के नाम से संचालित होगा/ होगी।
- ग्रुप का नाम उस स्थान विशेष या संस्था (विद्यालय) अथवा किसी महान विभूति के नाम पर रखा जायेगा।
- प्रत्येक ग्रुप को स्थानीय जिला संघ से एक क्रमांक दिया जायेगा।