स्काउट/गाइड के 14 आदर्श ||14 Ideals of Scout / Guide
स्काउट/गाइड के 14 आदर्श ||14 Ideals of Scout / Guide

स्काउट/गाइड प्रशिक्षण पूर्ण कर लेने के पश्चात् की अपेक्षाएं :-
1. अपना चारित्रिक विकास कर स्वस्थ और कार्य-कुशल बनेगें।
2. अच्छी नागरिकता (आदर्श नागरिक) के प्राथमिक सिद्धांतों को आत्मसात् कर अनुपालन करेंगे।
3.आत्म निर्भरता में सहायक उन अभ्यासों और कौशलों में दक्ष होंगे जो सेवावृत (दूसरों की सहायता) में सहायक होंगे।
4. उन सामुदायिक कार्यों और चुनौतियों को शुरू करेगें।
5. स्वयं की क्षमताओं (सम्भावनाओं) की पहचान कर उन्हें समुदाय की सेवा में उपयोग करेगें।
6. उसकी निरीक्षण (अन्वेषण) शक्ति में प्रगति की प्रकृति के सौन्दर्य का गुण गान कर सकेगें और प्रकृति प्रदत्त उपहारों को संजोये रख सकेंगें। प्रकृति के प्रति सम्मान प्रदर्शित कर सकेंगे।
7. दूसरों के लिये उपयोगी चीजें बना सकेंगे।
8. सार्वजानिक सम्पत्ति को अपनी मानते हुए उसका संरक्षण करेंगे।
9. अपने को समुदाय के एक अभिन्न अंग के रूप में पहचानेंगे और देश के प्रति अपने कर्तव्य को जानेंगे।
10. स्काउट गाइड कौशलों में अपने को दक्ष करते हुए साहसिक (जोखिम भरे) कार्यों में प्रतिभाग करेंगे जिससे साहसिक कार्यों में अभिरुचि का विकास होगा।
11. हमारे राष्ट्रीय प्रतीक (धरोहर) और संस्कृति को समझेंगे और उनकी प्रगति संरक्षण के लिये दृढ़ प्रतिज्ञ रहेंगे।
12. व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयास कर प्रकृति के सरंक्षण हेतु दूसरों को शिक्षित कर सकेंगे।
13. अपने में प्रगतिशील नेतृत्व के गुणों का विकास कर जहां भी नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा उसका भरपूर उपयोग कर सकेंगे।
14. अपने राष्ट्र और लोगों का अध्ययन कर राष्ट्रीय एकता में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।